सहारनपुर, अप्रैल 27 -- सहारनपुर पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों ने मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकी हमले पर रोष जताया और आतंकवाद का पुतला फूंककर भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। शनिवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय फौज की ताकत दिखाओ पाकिस्तान को नक्शे से मिटाओ, पहलगाम में किया जो तुमने सबक तुम्हें सिखाएंगे दुनिया के कोने-कोने से हम आतंकवाद को मिटाएंगे नारों से स्कूल परिसर गूंज उठा। नारेबाजी के साथ विद्यार्थी स्कूल परिसर से ज्योतिबा फुले चौक तक गए। प्रबंधक पंकज गर्ग, प्रधानाचार्य मनोज यादव ने कहा कि आतंकवादी किसी के सगे नहीं है। कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा, आदित्य पांडे, समद, कुलदीप, महेश ,रोहन यादव, शोभित गुप्ता, दीपक, दीपचंद ,मनीष शर्मा, मुकुल धीमा,न आशीष, फरीन, सारिका शर्मा, मानसी, आशा शिवानी, मेनका यादव, मोनिक...