रामपुर, जनवरी 20 -- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमनगर छपर्रा के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मुरादाबाद स्थित आईएफटीएम यूनिवर्सिटी का शैक्षिक भ्रमण किया। देशभक्ति के पुरोधा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस भ्रमण में छह बसों के जरिए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय ले जाया गया। विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर स्टाफ ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक गौरव कुमार, विजेंद्र सिंह, जटस बाबू और गौरव गोस्वामी का सक्रिय सहयोग रहा। साथ ही बालिका शिक्षा प्रमुख राधा शर्मा, पर्यावरण प्रमुख सुनीता मौर्य, रंगोली प्रमुख अंजली मौर्य और पूजा टैगोर ने छात्राओं को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों और परिसर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...