बागेश्वर, सितम्बर 20 -- केंद्रीय विद्यालय में फायर यूनिट ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा तथा उपकरणों के संचालन की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों के अलावा शिक्षक तथा अन्य स्टाफ ने भी अग्निशमन यंत्रों का संचालन करना सीखा। इसके अलावा कृत्रिम आग लगाकर उसे बुझाने का पूर्वाभ्यास कराया गया। सीओटू तथ एबीसी एक्सटिंगयुशर से आग बुझाने का डेमा दिया। घरेलू एलपीपी सिलिंडर की आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया। आग को लेकर सावधानी आदि की विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...