प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज। फॉर स्कूल कार्यक्रम (एसएफएस) के क्रियान्वयन के लिए विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक विकास खंड एवं नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी 21 अप्रैल को सुबह आठ बजे सभी विद्यालयों के खेल शिक्षकों को बुलाकर पोर्टल https://sspup.in पर विद्यालयों, विद्यार्थियों और खेल शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण कराकर सूचित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर पूरी जिम्मेदारी अफसरों की होगी। आला अफसरों के कई बार निर्देश देने के बावजूद होलागढ़, जसरा, करछना, कौड़िहार-फर्स्ट, कौंधियारा, मऊआइमा, प्रतापपुर, शंकरगढ़, शृंग्वेरपुर, सहसों विकासखंड पंजीकरण में रुचि...