जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनएसएस इकाई 1 के तहत राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का सफल आयोजन,युवा कार्यक्रम डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षु शिक्षक एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया। इस वर्ष का विषय था, गुड फूड अच्छा भोजन, अच्छा स्वास्थ्य। विद्यालय अवलोकन अवधि के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने छात्रों के बीच पोषण एवं संतुलित आहार के महत्व पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। विद्यार्थियों को हेल्दी टिफिन लाने और अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया गया। सत्र के अंत में सभी छात्रों ने स्वस्थ भोजन करने और जंक फूड से परहेज़ करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम से छात्रों में पोषण के महत्व के प्रति गहरी जागरूकता आई तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिली। कार्...