मऊ, नवम्बर 27 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत विंध्याचल राय इंटर कॉलेज कोरौली पर बुधवार को किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में किशोरावस्था में प्रवेश कर रहे समस्त बालक-बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, कला, खेलकूद, दौड़, रस्सी कूद, वाद-विवाद, भाषण, क्विज कांटेस्ट कराया गया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शिल्ड, मेडल, प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। किशोर स्वास्थ्य मंच के दौरान एनीमिया की जांच, आयरन की गोली, पंपलेट, सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया। साथ ही साथ बाल विकास एवं परियोजना विभाग के सहयोग से पोषण से सम्बंधित स्टॉल लगाकर जागरूक किया गया। डॉ वेदप्रकाश ने कहा कि जो बच्चे दस वर्ष से 19 वर्ष के बीच हैं,...