जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर। डाक विभाग ने विद्यार्थियों के लिए स्पीड पोस्ट सेवा पर 10 प्रतिशत की छूट की योजना शुरू की है। यह सुविधा 1 नवंबर से पूरे देश में लागू हो चुकी है। छात्र शैक्षणिक दस्तावेज या भर्ती कागजात मान्यता प्राप्त संस्थानों और सरकारी भर्ती बोर्ड को भेज सकते हैं। प्रेषक के रूप में विद्यार्थी का नाम दर्ज होना अनिवार्य है। स्पीड पोस्ट बुकिंग के समय छात्र को वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। लिफाफे पर विद्यार्थी डाक लिखना भी जरूरी है। यह छूट 50 से 500 ग्राम तक के दस्तावेजों पर लागू होगी। इससे छात्रों को कम खर्च में स्पीड पोस्ट और बीमा का लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...