मैनपुरी, मार्च 12 -- सेवायोजन कार्यालय द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्र म आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास मिश्रा, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी मैनपुरी ने की। चार्टर्ड अकाउंटेंट सवग्र मिश्रा ने छात्रों को सीमाओं से परे सोचने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सीमित संसाधनों में भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कार्यालय अधीक्षक रवीश कुमार ने हमारे जीवन में सेवायोजन कार्यालय की भूमिका के बारे में बताया और शीघ्र रोजगार और सूचना प्राप्त करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण पर जोर दिया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति प्रतियोगिताओं में उनकी उपलब्धि के लिए मेधावी छात्रा काशिफा, कक्षा 11 और अली शमा तारिक खान, कक्षा 7 को स्मृति चिन्ह प्रदान...