बरेली, जनवरी 31 -- नगर डॉ.राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों को साइबर ठगों से बचने की सावधानियां बताई गई। प्राचार्य डॉ.महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत, सुविचार और प्रमुख समाचार प्रस्तुति, योग-व्यायाम, मोहब्बतगंज गौंटिया व गांव रहटुईया में स्वच्छता श्रमदान किया गया। बाद में हुई गोष्ठी में एसबीआई प्रबंधक अरविंद कुमार पुष्कर ने बैंकिंग क्षेत्र में साइबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राममूर्ति और प्रो.सचिन अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...