रुद्रपुर, फरवरी 20 -- गूलरभोज। विद्या पब्लिक स्कूल गूलरभोज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने शिविर लगाकर शिक्षकों और विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। शिविर में विद्यालय प्रबंधक प्रेम सिंह मेहरा व एएनके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एनके मौर्य ने बताया कि समय के साथ साइबर क्राइम करने के तरीके बदल रहे हैं। यदि कोई सरकारी विभाग का कर्मचारी बताकर जानकारी मांगे तो न दें। साथ ही ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें। यदि कोई साइबर क्राइम का शिकार हो तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें। यहां पीएलवी राजकुमारी, मीना, कुंवरसिह, चेतन सिंह मेहरा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...