चमोली, दिसम्बर 19 -- अपराधों की रोकथाम, युवाओं को सही दिशा देने एवं महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को लंगासू उत्तरों में पुलिस ने जनजागरूकता अभियान आयोजित किया। इस दौरान चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने ग्रामवासियों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात नियमों के पालन एवं महिला सुरक्षा आदि विषयों पर जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड एवं सोशल मीडिया अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि भविष्य और परिवार को भी अंधकार की ओर...