लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददादाता गोमतीनगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को साइबर अपराध जागरूकता अभियान कार्यकम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी एवं इसके बचाव बताए। मानसिक दबाव या किसी के प्रलोभन व झांसे में न आएं। किसी अनजान व्यक्ति को आधार, बैंक खाता व मोबाइल पर आने वाला ओटीपी किसी साझा न करें। किसी तरह का कोई भी लिंक आने पर उसे खोले नहीं। उसे डिलीट कर दें। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न पेमेंट ऐप, सोशल मीडिया पर विभिन्न असंवैधानिक साइट, आनलाइन गेम, वीडियो कॉल एवं विभिन्न माध्यमों से होने वाले ठगी के बारे में बताया। इसके अलावा आधुनिक युग में सोशल मीडिया एवं नेटवर्किंग साइट के माध्यम से होने वाले...