जहानाबाद, जनवरी 23 -- अरवल, निज संवाददाता। करपी प्रखंड के मनत पब्लिक स्कूल वाजितपुर के प्रांगण में ऋतुराज वसंत के अवसर पर सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय रंग-बिरंगे पताकीं, गुब्बारे, एवं बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित कला-कृतियों द्वारा सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ की गई। विद्यार्थियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। शारदे मां की वंदना के लिए स्वंय निदेशक प्रीति कुमारी पूजा के आसन पर विराजमान थीं। पूजा से पहले निर्देशिका प्रीति कुमारी ने हंस वाहिनी के जय घोष के साथ अतिथियों, शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित की। उन्होंने पूजा के महत्व, खासकर विद्यार्थियों के लिए सरस्वती पूजा के महत्व को समझाया। पीले वस्त्र धरण कर सभी बच्चों पूजा में बढ़-चढ़ भ...