गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। दुहाई स्थित आरकेजी ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रनिर्माण और विद्यार्थियों के समग्र विकास में एनसीसी की भूमिका पर चर्चा की गई। समारोह में स्कूल उपाध्यक्ष आंचल गोयल और निदेशक डॉ. सत्येंद्र कुमार ने एकता और अनुशासन पर बल देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में साहस, निष्ठा और सेवा की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। वहीं, एनसीसी अधिकारी कर्नल संदीप पांडे ने कैडेट की जिम्मेदारियों और एनसीसी से मिलने वाले जीवन बदलने वाले अनुभवों का वर्णन किया। इस दौरान सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में एओ कर्नल उमेश मारवाह, सूबेदार मेजर हरविंदर सिंह, गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षिका सुमन आर्य, ऑफिस हेड असिस्टेंट जय प्रकाश और नरें...