नोएडा, जुलाई 12 -- ग्रेटर नोएडा। छपरौला स्थित ईश्वर चंद इंटर कॉलेज में उम्मीद संस्था ने शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता संवाद का आयोजन किया। संस्था के संस्थापक डॉ देवेंद्र कुमार नागर और संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह नागर ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक संकेतों का पालन करने, मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 10 बच्चों की एक टीम भी गठित की गई। सभी ने सड़क सुरक्षा का पालन करने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...