रुडकी, सितम्बर 27 -- चन्द्रशेखर पब्लिक स्कूल में शनिवार को रोड सेफ्टी अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। सेमीनार में सेफ्टी राइडिंग सेंट्रल के मैनेजर राकेश वत्स ने कहा कि आज के दौर में यातायात नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है। यदि हर व्यक्ति नियमों का पालन करें तो न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चत कर सकता बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के नियमित प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाने, गति सीमा का पालन करने और नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत जिम्मेदार...