बिजनौर, नवम्बर 12 -- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आरआर पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों को यातायात से संबंधित सावधानियां और नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। यातायात पुलिस उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। टीएसआई संजीव कुमार ने बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नलों की समझ और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। चंचल कटारिया के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में हरेंद्र कुमार, मिथुन लाल, नीरज त्यागी, विरेंद्र चौहान, स्वाति यादव, संजीव डबास, कपिल कुमार, मुकुल शर्मा, कपिल बब्बर व तरूण गर्ग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...