पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के संत मरियम स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस गरिमामय वातावरण में मनाते हुए भारतीय लोकतंत्र के मूल्यों यथा न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। मौलिक अधिकार के प्रति सजग रहने और मौलिक कर्त्तव्यों के निर्वहन के प्रति हमेशा तत्पर रहने के लिए शपथ लेते हुए दूसरे लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने का संकल्प लिया गया। सीनियर विंग के विद्यार्थियों को संविधान की पुस्तक देकर हमेशा कानून का अनुपालन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक और विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन अविनाश देव के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन से हुआ। इस क्रम में चेयरमैन ने कहा कि संविधान दिवस मनाने और विद्यार्थियों के बीच पुस्तक वितरण की पह...