रांची, अगस्त 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग की ओर से एमबीए, आईएमबीए और बीएचएमसीटी कोर्स में नवप्रवेशित 2025-26 बैच के छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम 'उदगम-25 का आयोजन किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति, मूल्यों और कैंपस जीवन से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंधन अध्यन विभाग की विभागाध्यक्ष सह डीन एलुमनी एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध डॉ श्रध्दा शिवानी ने बीआईटी, मेसरा की गौरवशाली विरासत, आज की दुनिया में प्रबंधन शिक्षा की प्रासंगिकता और वैश्विक एलुमनी नेटवर्क से नए विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके बाद संस्थान के विभिन्न वरिष्ठ शिक्षाविदों ने छात्रों को संबोधित किया। डॉ एसएस सोलंकी (डीन, स्नातकोत्तर अध्ययन) ने शैक्षणिक कठोरता औ...