सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर उज्जवल भविष्य ज्ञानपीठ संस्थान द्वारा बेहट क्षेत्र के ग्राम घुन्ना महेश्वरी में डॉ भीमराव अम्बेडकर स्कूल में मंगलवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में संस्थान की सचिव साधना संधू ने विद्यार्थियों को अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए जानकारी दी तथा शिक्षा के अधिकार के बारे में जागरूक किया। संस्थान अध्यक्ष श्याम सुंदर द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि कक्षा एक से लेकर स्नात्तक के छात्रों को योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। साथ ही आरटीई के अतंर्गत ग्रामीण परिवेश में रह रहे गरीब छात्र जो प्राइवेट स्कूलों में पढने का सपना देख रहे है। उनके लिए आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है। संदीप कुमार ने लेबर पंजीकरण के बारे ...