सीतापुर, नवम्बर 12 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 25 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. योगेश चन्द्र दीक्षित ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रयोग मानव जीवन की कठिनाइयों, प्रकृति व पर्यावरण के मध्य संतुलन का साधन है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमारे छात्र उन्नत भारत का भविष्य हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. जगवीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को विज्ञान और नवाचार के गुरूमंत्र प्रदान किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले डीपीएस के छात्रों को फ्लोटिंग सिटी एंड नान ...