रांची, मई 12 -- रांची, संवाददाता। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कुंजबन छोटानागपुरी लोक संगीत व नृत्य केन्द्र, चुटिया की ओर से पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य में डमकच, झूमठा व कुरमाली का अभ्यास किया। डॉ फुलेकेश्वर महतो ने वाद्य यंत्र बजाने का प्रशिक्षण दिया। मौके पर पद्मश्री मुकुंद नायक, किशोर नायक, डॉ अजीत मुंडा व अन्य उपस्थित थे। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...