मुजफ्फर नगर, मई 15 -- भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून के तत्वाधान में एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में लर्निंग साइंस वाया स्टैर्ण्ड राइटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारम्भ भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून से रिसोर्स पर्सन पूनम वत्स, प्रबन्धक सन्दीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय एवं संचालक अनिल शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। इसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विज्ञान विषय से संबंधित विविध विषयों पर सुंदर एवं तथ्यपूर्ण लेख प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून से रिसोर्स पर्सन पूनम वत्स ने बताया कि यह संस्था उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करती है, उन्ह...