रांची, जुलाई 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत पॉल्स कॉलेज में इंटरमीडिएट के नए सत्र की कक्षाएं शुक्रवार से शुरू हुईं। मौके पर विज्ञान, कला और वाणिज्य में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर ने बताया कि संत पॉल उच्च शिक्षित थे, जिन्होंने तात्कालिक परिस्थिति में लोगों को मसीह की शिक्षा से प्रेरित किया। छोटानागपुर डायसिस के उपाध्यक्ष रेव्ह सिकंदर नाग और कॉलेज के सचिव रेव्ह पीटर बारला ने ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अनुशासन को अपनाने पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ अनुज तिग्गा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करने को प्रोत्साहित किया। मौके पर सीडीएस के सचिव रेव्ह शामुएल ने प्रार्थना की। परीक्षा नियंत्रक डॉ बिमल कुमार साहू और कला संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा तलान ने कॉलेज के नियम और अनुशासन पर विस्तार से ...