हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सलेमपुर में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के सहयोग से एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सोनवीर सिंह, एमएसएमई अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि पी एन यादव, जिला विकास अधिकारी स्व-रोजगार, हाथरस ने विद्यार्थियों को अनुशासन, व्यवहार और संयम के महत्व पर प्रकाश डाला। इंजी. ब्रजेश कुमार यादव, पूर्व उपनिदेशक, एमएसएमई ने उद्यमिता विकास की संभावनाएं और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अजलेश कुमार, उद्योग उपायुक्त, हाथरस ने कौशल विकास को मजबूत आर्थिक व्यवस्था का आधार बताया। जितेन्द्र कुमार यादव, सहायक निदेशक, एमएसएमई...