गाज़ियाबाद, सितम्बर 5 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आमजन और खासकर विद्यार्थियों को जागरूक करने के मकसद से ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में जाकर करीब तीन हजार यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडी इंटर कॉलेज, विद्या बाल भवन, फातिमा इंटर कॉलेज, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सरदार पटेल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी स्कूल-कॉलेजों में जोन के एसीपी ट्रैफिक, टीआई और टीएसआई ने उपस्थित रहकर लगभग दो हजार 900 विद्यार्थियों तथा स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। अभियान के दौरान छात्र-छात...