चम्पावत, अक्टूबर 9 -- दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री आरोहण कार्यक्रम के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को ऐप आधारित वर्चुअली निशुल्क मार्गदर्शन किया जाएगा। पेस आईआईटी के प्रवीण त्यागी ने बताया कि उनका संस्थान जनपद के 10वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को निशुक्ल आईआईटी और एनईईटी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल और ऐप आधारित शिक्षण से छात्रों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। जिससे वे शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों से इस पहल को सफल बनाने को कह...