साहिबगंज, अप्रैल 15 -- बरहड़वा,प्रतिनिधि। साहिबगंज डीसी हेमंत सती के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पुस्तकालय का उद्घाटन प्रमुख सुशीला हांसदा व बीडीओ सन्नी कुमार दास ने नारियल फोड़ कर व फीता काट कर किया । मौके पर उपस्थित लोगों ने डीसी के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें यहां उपलब्ध नहीं रहने से गरीब बच्चे टैलेंट की बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाते थे, लेकिन डीसी हेमंत सती के इस प्रयास से अब विद्यार्थियों को बेहतर मंच मिल सकेगा। बीडीओ सन्नी कुमार दास ने बताया कि डॉ भीमराव आम्बेडकर जयंती पर प्रखंड कार्यालय में पब्लिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया पब्लिक पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध रहेंगे। इसका लाभ स्थानीय लोग रजिस...