बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं। ई-गुरूकुल कॉलेज में पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। शुभारंभ कॉलेज अध्यक्ष विकास महेश्वरी एवं रिया महेश्वरी ने किया। कॉलेज निदेशक विकास महेश्वरी ने कहा कि आने वाले समय में ई-गुरूकुल कॉलेज बदायूं के एक हजार विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए संकल्पित है। छात्र ऋषभ ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमें अपने सपनों को साकार करने की शक्ति देती है। सोनम ने कहा कि भविष्य में इसके बिना आगे बढ़ पाना संभव नहीं होगा। आयुषी, रिया माहेश्वरी, प्रशिक्षक एकता सपरा, मीनू कालरा, नैना देवल, ओम वशिष्ठ, अभिषेक आर्य, अनिरुद्ध मिश्र, नितिन गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...