रांची, मार्च 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनीमेशन एंड इंटीरियर डिजाइन, आईक्यूएसी व स्टूडियो मेदुस्सा की ओर से सोमवार को विद्यार्थियों के लिए- इंटीरियर डिजाइन पर नवीनतम रुझान, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडियो मेदुस्सा की संस्थापक कोमल गुप्ता व तलत आजमी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों से इंटीरियर डिजाइन से जुड़ी बारीकियां साझा करते हुए वर्तमान दौर में कैसी सामग्री उपयोग में लाया जा सकता है और कैसे बाजार में अपने आप को स्थापित किया जा सकता है, उसके बारे में बतलाया। उन्होंने बताया कि रांची और राज्य के दूसरे बड़े शहर इंटीरियर डिजाइन के लिए उभरता बाजार हैं और यहां अपार संभावनाएं हैं।कोमल और तलत कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं। उप-प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, ड...