रांची, नवम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने अंतरिक्ष एवं रॉकेट विज्ञान के क्षेत्र में अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए- स्काईब्रीच का आयोजन बुधवार को किया। उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना और तकनीकी कौशल का विकास करना था। संस्थान की एयरोस्पेस सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वयं मॉडल रॉकेट तैयार किए। सोसाइटी की ओर से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिनकी सहायता से प्रतिभागियों ने अपने-अपने रॉकेट का निर्माण किया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में सहयोग, सृजनात्मकता और एयरोस्पेस से जुड़ी अवधारणाओं के व्यावहारिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रतिभागियों को बीआईटी मेसरा के अंतरिक्ष एवं रॉकेटरी वि...