रुडकी, जुलाई 1 -- इंटरनेशन वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फॉर जस्टिस फाउंडेशन और प्रकृति भक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को दिल्ली में आयोजित तिरंगा गौरव एवार्ड 2025 कार्यक्रम में ज्ञान प्रज्ञा पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक के संपादक रुड़की निवासी शिक्षक संजय वत्स ने बताया कि आईएसबीएन अनुमोदित पुस्तक को भारतीय ज्ञान परंपरा और समाज की उपयोगिता के अनुसार प्रकाशित किया गया है। ये पुस्तक निश्चित रूप से नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को भारतीय होने का गौरव महसूस कराएगी। पुस्तक विमोचन में डॉ. राम अवतार शर्मा, प्रो. संदीप सिंह, श्रीनिवास तिवारी, मयंक जैन, सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...