फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव असावटी में विद्यार्थियों को पैनल अधिवक्ता महेशचंद शर्मा द्वारा कैंप लगाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या वीना नागर, पीएलवी राजबाला, महेन्द्र सिंह, शक्ति वाहिनी से रचना व साहिल मौजूद रहे। अधिवक्ता महेशचंद शर्मा ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत का अर्थ एक ऐसे भारत से है जहां बच्चों की शादी नहीं होती और यह लक्ष्य हासिल करने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 जैसे कानून और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जैसे जमीनी स्तर के प्रयास चल रहे हैं, जिनका उद्देश्य लड़कियों और लडक़ों (लडक़ी के लिए 18 और लडक़े के लिए 21 वर्ष से कम) की शादी पर रोक लगाना और जागरूकता फैलाना है ताकि वर्ष 2047 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया क...