मेरठ, अक्टूबर 10 -- सरधना। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए डायग्नोस्टिक असेसमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रोहित मेहरा ने किया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ, उनकी सीखने की क्षमता और विषयों के प्रति उनकी पकड़ को पहचानना था, ताकि आगामी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकें। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को आत्म-मूल्यांकन के महत्व के बारे में बताया और यह भी समझाया कि डायग्नोस्टिक असेसमेंट से उन्हें अपनी कमजोरियों को पहचानने और सुधारने का अवसर मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...