वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, संवाद। अर्दली बाजार (एलटी कॉलेज) स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में गुरुवार को सिविल डिफेंस, कलक्ट्रेट प्रखंड की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई। वार्डेन संजय कुमार राय ने मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रक्रिया, उसकी आवश्यकता और नागरिक दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष कंचन सिंह परिहार की देखरेख में किया गया। छात्र-छात्राओं को एसआईआर अभियान की तकनीकी प्रक्रियाओं के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर सेक्टर वार्डेन अंजनी कुमार सिंह, शरद यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव 'प्रीत', संजय कुमार, अभिनव रघुवंशी सहित बीएलओ भी उपस्थित रहे। टीम ने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं, अपने परि...