अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य नए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से परिचित कराना था। विज्ञान संकाय के सेमिनार हॉल में, धर्म समाज महाविद्यालय के प्रो. एसके गोयल ने एनईपी 2022 की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। श्री वाष्र्णेय कॉलेज के प्रो. केडी वर्मा ने डीआरडीओ, बीएआरसी, इसरो और आईपीआर जैसे राष्ट्रीय संस्थानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उप कुल सचिव पवन कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। वहीं, एकेडमिक ब्लॉक-एक में समाजशास्त्र और गृह विज्ञान के नए विद्यार्थियों के लिए भी दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीन प्रो. कृष्णा अग्रवाल और प्रो. नीता वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...