अयोध्या, फरवरी 19 -- रौजागांव,संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के ग्राम खंडपिपरा परसऊ मार्ग पर स्थित एमएच यूनिटी पब्लिक स्कूल में यूपी बोर्ड की 2025 की परीक्षा में शामिल होकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरंक्षक फिरोज आलम उर्फ मास्टर जमील रहे। जमीन अहमद ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को मेरा आशीर्वाद है कि आप सभी विद्यार्थी आगे बढ़ें औंर अपनी मंजिल को तलाश करें। बिना किसी तनाव के निर्भीक होकर परीक्षा में जाएं निश्चित ही एक दिन सफलता आपके कदमो को चूमेगी। विद्यालय में ही गणतंत्र दिवस में प्रतिभाग करने वाले छात्र व छात्राओं को टिफिन बॉक्स दीवाल घड़ी बोर्ड परीक्षा में प्रयोग करने वाली वस्तु प्रशस्ति पत्र सहित समस्त वस्तुओं को वितरण किया गय...