लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित करियर मेला में विद्यार्थियों को पुलिस, डॉक्टर, इंजीनियर, सिसिल सर्विस समेत विभिन्न करियर के विकल्पों की जानकारी दी गई। सथ ही उच्च, तकनीकी, व्ययसायिक शिक्षा के अवसर भी बताये गए ताकि वह इंटर के बाद अपने भविष्य के लिए सही निर्णय ले सकें। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह और उप प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा ने करियर मेले का उदघाटन किया। उन्होंने इस पहल को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये एक महत्वपूर्ण कदम बताया। करियर मेले में पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग के अलावा निजी शैक्षिक संस्थानों के विशेषज्ञों ने कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों को रोजगार के अवसर बताए। प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा...