लोहरदगा, जुलाई 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा में गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा, उत्साह के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय,शिक्षाविद सदस्य कृष्ण कुमार एवं प्रधानाचार्य श्री विपिन कुमार दास द्वारा महर्षि वेदव्यास जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष शशिलाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु केवल साधारण व्यक्ति नहीं होते, वे निर्माण और दिशा दोनों के प्रतीक होते हैं। वे विद्यार्थियों को प्रज्वलित करने का माध्यम हैं। छात्र उज्ज्वल देवघरिया ने गुरु की महिमा पर प्रेरणादायी विचार रखे, वहीं छात्रा नुसरत जहां ने भावपूर्ण ग...