लखनऊ, जुलाई 10 -- लखननऊ, कार्यालय संवाददाता योगेश्वर मठ मार्ग स्थित श्री योगेश्वर मठ और श्री योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज में गुरु पूर्णिमा पर हवन, गुरु पूजा, कीर्तन एवं प्रसाद भोज का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने श्रीमदभगवत गीता व संस्थापक श्रीश्री 1008 योगानन्द महाराज से जुड़े संस्मरण, शिक्षाओं एवं अनुभवों को साझा किया। गुरु की महत्ता बतायी। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को गुरु की प्रेरणा व मार्ग दर्शन में निरन्तर प्रगति पथ के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर सुब्रतो मजूमदार, मिनौती रॉय, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जीके मिश्रा, स्वामी योगानन्द बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. साधना श्रीवास्तव समेत शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...