रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में आईक्यूएसी और वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को निवेश जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों को निवेश के प्रति जागरूक करना और उन्हें भविष्य की वित्तीय योजना के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम में प्रदीप के चटर्जी और तेजस पारेख ने बतौर विशेष संसाधन व्यक्ति भाग लिया। दोनों विशेषज्ञ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से जुड़े हैं। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता, निवेश के माध्यम, जोखिम प्रबंधन, स्टॉक मार्केट की कार्य प्रणाली और म्यूचुअल फंड्स जैसे विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे युवा विद्यार्थी कम आय में भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और लंबे समय में आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकते ह...