प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- कुंडा, संवाददाता। भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज कुंडा में बुधवार को कोतवाली की एंटी रोमियो और साइबर टीम पहुंची। कॉलेज के विद्यार्थियों को नारी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। महिला आरक्षी ट्विंकल शर्मा, अंजली ने छात्राओं को किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ मुखर होकर विरोध करने, पुलिस को खबर देने को प्रेरित किया। प्रदेश सरकार की सभी हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी। इस मौके पर अपराध निरीक्षक संजय सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...