महाराजगंज, नवम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति अभियान के फेज 5.0 के तहत निचलौल थाने की मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो टीम द्वारा निचलौल पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया। विद्यार्थियों को नए कानून की जानकारी दी गई। इस दौरान इन्हें महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के बारे में भी बताया गया और गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई। महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को साइबर से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी-वन स्टॉप सेंटर, पॉक्सो एक्ट एवं मिशन शक्ति से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...