सहारनपुर, अगस्त 27 -- एचएवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को प्रार्थना सभा दौरान छात्रों को सडक़ सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य हेमसिंह ने छात्रों और कर्मचारियों से कहा कि वे बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन से विद्यालय में प्रवेश न करें। जिन छात्रों की आयु 18 वर्ष से कम है उन्हें दुपहिया वाहन नहीं चलानी चाहिए। दुपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग बिल्कुल न करें। जो छात्र साइकिल या बाइक से आते हैं उन्हें कभी भी बराबर-बराबर नहीं चलना चाहिए। इससे दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सभी से सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कहा कि विद्यालय में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...