लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता काकोरी के गोशा लालपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल में मंगलवार को पंख करियर मेले में विद्यार्थियों को रोजगार परक कोर्सों के बारे में बताया गया। विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने छात्र और छात्राओं को करियर के विकल्प बताए और इनके शंकाओं का समाधान किया। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने करियर मेले का उदघाटन किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि अन्दर छिपी प्रतिभा के अनुरूप ही तनाव रहित करियर का चयन करें। उन्होंने विद्यालय के आईसीटी लैब का निरीक्षण कर उपकरण व अन्य चीजों को देखा। करियर मेले में छात्र और छात्राओं को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, पुलिस समेत दूसरे क्षेत्रों में करियर बनाने की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं प्रबंधन आदि कई कोर्स बताएं। मेले में ग...