जमशेदपुर, अगस्त 17 -- एमएनपीएस ऑडिटोरियम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए लाइफस्टाइल डिजीज विषय पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका संचालन सफ्फाल इंस्टीट्यूट के चीफ़ मेंटर एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सीनियर रेजीडेंट डॉ. राशिद इक़बाल ने किया। संगोष्ठी में डॉ. इकबाल ने छात्रों को मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनसे बचाव के लिए गुणवत्तापूर्ण नींद, नियमित व्यायाम, तनावमुक्त जीवनशैली, फल-सब्जियों का अधिक सेवन और पैकेज्ड फूड से परहेज बेहद जरूरी है। संगोष्ठी के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान छात्रों की जिज्ञासा का समाधान कर विशेषज्ञों ने उन्हें जीवनशैली सुधारने के लिए व्याव...