रामगढ़, जुलाई 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनगड़ा में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय ग्रामीण मंदिप उरांव, जो साइबर क्राइम थाना रांची में बतौर इंस्पेक्टर पदास्थापित हैं, ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने का टिप्स दिया। कहा कि आज इंटरनेट के युग में साइबर अपराध की घटनाएं बड़ी है। इस पर अंकुश लगाने के लिए लोगों का जागरूक होना निहायत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के खिलाफ 1930 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 1930 एक राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर है और यह नंबर वित्तीय धोखाधड़ी सहित विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति कुमार, समासेवी बिट्टू महतो, राजेश्वरी देवी, ताल...