देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला आयुष समिति देवघर द्वारा बुधवार को मानिकपुर प्लस टू विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को जड़ी-बूटी का महत्व व इसके लाभ की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार एवं आयुष विभाग के डॉ.अनमोल कुमार की उपस्थिति में मुख्य योग शिक्षक सह पतंजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार, सहायक योग शिक्षक शुभम कुमार ने विद्यालय के 204 छात्र-छात्राओं को प्रथम सत्र में आसपास पाए जाने वाले जड़ी बूटी जैसे गिलोय, एलोवेरा, तुलसी, भूमि अमला दम्मबेल आदि का प्रत्यक्ष रूप से औषधीय पौधों का परिचय करते हुए उसका लाभ बताया गया। मौके पर मुख्य योग शिक्षक अनुज कुमार ने कहा कि स्वस्थ और दीर्घायु रहने के लिए प्राकृतिक और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए। वही दूसरे सत्र में छात्र छात्राओं को बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लि...