हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, संवाददाता। राजकीय कृषि महाविद्यालय (चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध) में चल रहे 15-दिवसीय अभिविनय सह दीक्षारम्भ कार्यक्रम के तीसरे दिन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. निधि राठौर भूमि संरक्षण अधिकारी ने विद्यार्थियों को मृदा संरक्षण, जल प्रबंधन, मिट्टी के भौतिक गुणों, कृषि भूमि के वैज्ञानिक उपयोग तथा कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि बदलती जलवायु परिस्थितियों में सतत कृषि अपनाना क्यों आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ अंकित उपाध्याय, डॉ राम लखन मौर्य, डॉ शिवम सिंह, डॉ अपर्णा ज्योति, डॉ कपिल यादव, सरवर इमाम एवं डॉ प्रभात कुमार दीक्षित आदि शिक्ष...