कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- तहसील चायल के चलौली स्थित रामनाथ सिंह पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान नशे के खतरे बताते हुए उन्हें इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई। प्रबंधक डा. एसके पटेल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और उनके सहयोग से समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। इसलिए नशामुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस अभियान के तहत, छात्रों ने अपने परिवार, समुदाय, मित्रों, और स्वयं को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के संचालक प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने भी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को नशा से दूर रहने की सला...